UPSC Result Toppers Name: दो सगे भाई बनेंगे IPS.. एक साथ पास की UPSC की परीक्षा, यहाँ किसान का बेटा बनेगा अफसर

Must Read

भोपाल: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के दो सगे भाईयों सहित नौ लोगों का चयन हुआ है।  इसमें तीन महिला सहित छह पुरुष शामिल हैं।

यूपीएससी रिजल्ट में भोपाल की छाया सिंह ने 665 वां स्थान हासिल किया है। छाया सिंह, आईएएस छोटे सिंह की बेटी है। इसी तरह भोपाल के दो भाईयों का एक साथ चयन हुआ है। इसमें सचिन गोयल को 209 वीं और समीर गोयल को 222 वीं रैंक मिली है। धार की माही शर्मा की 106 और सतना की काजल सिंह को 485 वीं रैंक मिली है।

काजल के पिता विजय सिंह सतना के कोलगवां पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर हैं। एमपी से इनका हुआ चयन मध्य प्रदेश से जिन लोगों का चयन हुआ है उनमें छाया सिंह, ग्वालियर रैंक-65वीं, वेदिका बंसल, रीवा रैंक-96, माही शर्मा, धार रैंक 106, सचिन गोपाल भोपाल रैंक 209, समीर गोयल भोपाल रैंक 222, अर्णव भंडारी भोपाल रैंक 232, संदीप रघुवंशी गुना रैंक 277, शुभम रघुवंशी बैतूल रैंक 556, मानव जैन मोदी गुना रैंक-634वीं बनी है। दोनों भाइयों का एक साथ चयन यूपीएससी का रिजल्ट आते ही भोपाल के गोयल परिवार में खुशियां छा गई।

दरअसल गोयल परिवार के दो बेटों का एक साथ चयन हो गया। सचिन गोयल को 209 वीं और भाई समीर गोयल को 222 वीं रैंक मिली है। समीर और सचिन के पिता संजय गोयल भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड  भोपाल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि मां डॉ। संगीता शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। इसी तरह भोपाल के एक और युवा अर्णव भंडारी का भी चयन हुआ है

अर्णव की 232 वीं रैंक बनी है। किसान का बेटा भी बनेगा कलेक्टर मध्य प्रदेश के गुना जिले से भी दो युवाओं का चयन हुआ है। सेजी के रहने वाले संदीप रघुवंशी की 277 वीं रैंक बनी है, जबकि गुना शहर के निवासी मानव जैन मोदी की 634 वीं रैंक बनी है। संदीप रघुवंशी के पिता महेंद्र रघुवंशी किसान हैं और मां जानकी बाई सरकार शिक्षक हैं।

 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img