सिमर सिटी और तरूण बाजार में रायपुर पुलिस ने मारी रेड, 3 सटोरिए गिरफ्तार

Must Read

रायपुर। सिमर सिटी और तरूण बाजार में रेड मारकर पुलिस ने 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थान- सिमरन सिटी, तरूण बाजार, संतोषी नगर के पास क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपियो को अवैध रूप से ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वालो को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा एवं एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की विशेष टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकडा गया

घटना स्थल सिमर सिटी से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- भूपत महोबिया पिता स्व0 दिलीप महोबिया उम्र 40 साल निवासी शहीद भगत सिंह चैक टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला। घटना स्थल तरूण बाजार से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- शुभम केवलानी पिता नंद लाल केवलानी उम्र 28 साल साकिन सांई सिमरन सिटी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे रेडमी कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला।

घटना स्थल सिमर सिटी से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- अभिषेक गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल साकिन शिव कबाडी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियो को पकडकर उनके मोबाईल चेक करने पर अवैध रूप से मोबाईल से क्रिकेट मैच पर आंं्न लाईन सट्टा एप लिंक schoolexch.com/admin पर खेलते मिले जिसे मोबाईल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर आरेापियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत लगातार अपराध क्रमांक 342/24, 343/24, 344/24 अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपी –

01. भूपत महोबिया पिता स्व0 दिलीप महोबिया उम्र 40 साल निवासी शहीद भगत सिंह चैक टिकरापारा रायपुर छ0ग0

02.शुभम केवलानी पिता नंद लाल केवलानी उम्र 28 साल साकिन सांई सिमरन सिटी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर छ0ग0

03.अभिषेक गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल साकिन शिव कबाडी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर छ0ग0

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img