प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रभु स्मृति दिवसीय समर कैम्प हुआ आयोजन

Must Read

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रभु स्मृति दिवसीय समर कैम्प हुआ आयोजन

रिपोर्टर रोशन यादव

बेमेतरा :प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रभु स्मृति भवन रेस्ट हॉउस रोड बेमेतरा में सात दिवसीय समर कैम्प हम होंगे कामयाब 3 प्रारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बेमेतरा माननीय भ्राता आशीष छाबड़ा जी, अध्यक्षता
अधीक्षक उपजेल बेमेतरा माननीय भ्राता दिनेश चंद्र ध्रुव जी, वरिष्ठ अधिवक्ता बेमेतरा माननीय भ्राता बलराम साहू जी, विशिष्ट अतिथि
माननीया बहन डॉ. चेतना मिश्रा जी Gynaecologist MBBS DGO DNB और बेमेतरा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शशि दीदी जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर माननीय भ्राता आशीष छाबड़ा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा द्वारा बच्चों के समर कैम्प का यह तीसरा वर्ष है, समर कैम्प के माध्यम से बच्चों आध्यात्म के साथ जोड़ना ज्ञान साथ जोड़ना संस्कार के साथ जोड़ना हमारी भारत देश की जो संस्कृति और संस्कार रहे हैं , साथ ही साथ हमारे अंदर इंसान को इंसान बनाने का मनुष्य को मनुष्य बनाने का इस सात अंदर किया जायेगा। निश्चित रूप से मेरा ऐसा मानना है कि हमारा आधार जितना मजबूत होगा बेस जितना मजबूत होगा ईमारत उतने ही अच्छे तरीके से खड़ी होगी। बच्चों को शुरू से ही अगर हम संस्कृति अपने संस्कार को अध्यात्म जोड़ेंगे निश्चित रूप से जो आज का जो परिवेश है जिसमे हमारे अंदर नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है आने वाले समय में इंसान बनकर अपने देश, प्रदेश अपने माता पिता का नाम रौशन करेंगे। माननीय भ्राता दिनेश चंद्र ध्रुव जी ने कहा कि व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए सकारात्मक सोच और आत्म विश्वास जरूरी है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। हमेशा सीखने के लिए तैयार रहे। माननीय भ्राता बलराम साहू जी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण की शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान का समर कैम्प सबसे अच्छी जगह है। आप लोग जब बड़े होकर किसी जिम्मेदार पद पर कार्य करेंगे तब आप लोगों को यहाँ से प्राप्त शिक्षाएं बहुत काम आएंगी। समारोह में उपस्थित माननीया बहन डॉ. चेतना मिश्रा जी ने कहा कि जीवन में नैतिकता का गुण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यह व्यक्तित्व विकास के लिए भी जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्य पर फोकस करें, रोज उसके लिए समय निकालें तो दिन-प्रतिदिन आपको सुधार दिखाई देगा और कुछ समय बाद आप उस क्षेत्र में मास्टर बन जाएंगे। हमें हर परिस्थिति का मुकाबला करना चाहिए। सीखिए और अपने में सुधार करिए। इससे जीवन में आगे बढऩे में मदद मिलेगी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बेमेतरा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शशि दीदी जी ने बच्चों को अपने आशीर्वचन में कहा कि हरेक माता-पिता की यह शुभ इच्छा होती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर किसी उँचे पद पर आसीन हो और उनका नाम रौशन करे। इसलिए वह लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करते हैं। सभी बच्चों को ब्लेसिंग इकठ्ठा करने का होमवर्क दिया गया। इस समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का समावेश कर उनके व्यक्तित्व का विकास करना है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बाला साहेब ठाकरे बेमेतरा जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ ‌

शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बाला साहेब ठाकरे बेमेतरा जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ ‌ रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिला परशुराम...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img