Narayanpur : कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में हुआ गणतंत्र दिवस, छात्र-संघ शपथ ग्रहण एवं वार्षिक महोत्सव का हुआ रंगारंग आयोजन हम मिलकर संकल्प लें एकता, अखंडता और मानवता के मूल्यों को मजबूत करेंगे – डॉ. रत्ना नशीने

Must Read

कृषि महाविद्यालय नारायणपुर में हुआ गणतंत्र दिवस, छात्र-संघ शपथ ग्रहण एवं वार्षिक महोत्सव का हुआ रंगारंग आयोजन

हम मिलकर संकल्प लें एकता, अखंडता और मानवता के मूल्यों को मजबूत करेंगे – डॉ. रत्ना नशीने

नारायणपुर :- 26 जनवरी 2024 को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र, नारायणपुर में डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम अधिकारी, रा.से.यो. के अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में प्रातः 75 वां गणतंत्र दिवस एवं अपराह्न में पंचम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया।


महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः डॉ. नशीने के द्वारा झण्डा फहराया गया, इस अवसर पर अधिष्ठाता महोदय ने कहा की हमें उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए, जिनके हौंसलों और त्यागों के बिना स्वतंत्रता का सूर्योदय कभी न होता. आज़ादी मिलना ही काफी नहीं था, उसे संजोना भी अति आवश्यक था इसीलिए हमारे संविधान निर्माताओं ने वो दिव्य दस्तावेज़ रचा, जिसने हमारे गणतंत्र को मजबूत आधार दिया. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषों की ने हमें संविधान का वो प्रकाशस्तंभ दिया, जो हमें न्याय, समानता और भाईचारे के उजाले में लाता है.संविधान, वो आधारशिला है जिस पर हमारा लोकतंत्र टिका हुआ है. वो कवच है जो हर नागरिक को उनके कर्तव्य का बोध कराता है। इस गणतंत्र दिवस पर हम मिलकर संकल्प लें कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को, संविधान निर्माताओं के सपनों को सार्थक बनाएंगे. हम एकता, अखंडता और मानवता के मूल्यों को मजबूत करेंगे . सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ. अनिल दिव्य ने कहा कि संविधान समृद्ध है और इसको उत्कृष्ठ बनाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को इसे पूर्णतया जानना और समझना होगा जिससे हमें शक्ति और अधिकार प्राप्त होंगे। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

छात्र-संघ शपथ ग्रहण एवं पंचम वार्षिकोत्सव का आयोजन
अपराह्न दोपहर 3 बजे से महाविद्यालय में पंचम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम श्रीमती किरण नेलवाल चतुर्वेदी, महिला संरक्षण अधिकारी, नारायणपुर मुख्य अतिथि, श्री विजेत्री विक्रम सिंह, व्यख्याता, स्वामी आत्मानंद उपाधि महाविद्यालय, नारायणपुर एवं श्री होमनलाल साहू, व्यख्यता, शा.बा.बु. आश्रम शाला, गरांजी, नारायणपुर तथा डॉ. खेमलाल नाग, सामाजिक कार्यकर्ता, नारायणपुर के विशिष्ठ आतिथ्य और डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठाता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथियों एवं अधिष्ठाता के द्वारा मां सरस्वती ,स्वामी विवेकानन्द और छत्तीसगढ़ महतारी के छविचित्रो पर पुष्प माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण नेलवाल चतुर्वेदी ने कहा कि महाविधलाय के चार वर्ष वर्षों में सभी विद्यार्थियों को अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए ये जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष होते है । विशिष्ठ अतिथि विजेत्री जी ने अपने मूल कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी और कर्तव्यों के प्रति ज़्यादा निष्ट रहने की सलाह दी। श्री होमनलाल जी ने कहा ईमानदारी और निष्ठा से विद्यार्थी धर्म का पालन करने को कहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-संघ के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि श्रीमती किरण नैलवाल चतुर्वेदी के द्वारा अपने पद की कर्तव्य व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में कीर्ति साहू, अध्यक्ष, योगिता साहू, उपाध्यक्ष, अंगद राज बग्गा, सचिव, धनीराम मौर्य, सह-सचिव तथा कक्षा प्रतिनिधि ममता देहारी-प्रथम वर्ष, प्रीति सांगिले-द्वितीय वर्ष, थबीरनाथ नायक- तृतीय वर्ष एवं आरती पटेल-चतुर्थ वर्ष ने शपथ ग्रहण किया।


वार्षिकोत्सव अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, क्षेत्रीय नृत्य, नाटक, मिमिक्री गायन इत्यादि विधाओं में प्रदर्शन किया गया, जिसमें जागृति वर्मा, अंकिता मण्डल, अनुज, कृति, कीर्ति यादव, योगिता साहू, पिंकी, नेहा गोयल, थबीर, नवीन बघेल, हर्षवर्धन, मुस्कान, अंकिता, चम्पा इत्यादि ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पूर्व में आयोजित खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य प्रतिस्पर्धाओं में प्रवीण छात्र-छात्राओं को मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण भी किया गया। महाविद्यालय के निखिल झा, देवव्रत, नेहा, आस्था, मंथन, योभिजीत इत्यादि समेत कुल 113 विद्यार्थी के साथ बिंजली ग्राम के 56 ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन चतुर्थ वर्ष के अंगद राज बग्गा और कीर्ति साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सूर्यकान्त चौबे शिक्षक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समस्त मार्गदर्शन डॉ. रत्ना नशीने ने किया जिसमें अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम अधिकारी, रा.से.यो. के द्वारा किया गया शिक्षकगण डॉ। अनिल दिव्य ,डॉ. नवनीत ध्रुवे, डॉ.सुमित, डॉ. कृष्णा गुप्ता, श्री संजय सोनकर तथा श्री सूर्यकान्त चौबे उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बाला साहेब ठाकरे बेमेतरा जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ ‌

शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बाला साहेब ठाकरे बेमेतरा जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ ‌ रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिला परशुराम...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img