Kondagaon: हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ … जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने किया परीक्षा संचालन कार्य का निरीक्षण 

Must Read

कोण्डागांव। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में जिले के 79 परीक्षा केन्द्रों में पंजीकृत 5873 परिक्षार्थियों में से 5811 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा जिला स्तरीय उडनदस्ता टीम के दायित्वों के निर्वहन के परिपालन में परीक्षा के प्रथम दिवस सर्वप्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कोण्डागांव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, स्वामी आत्मानंद शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील पारा कोण्डागांव और स्वामी आत्मानंद शासकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामकोट पारा कोण्डागांव का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन के कार्यों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण अवधि में परीक्षा से सम्बंधित अभिरक्षा पंजी, प्रश्नपत्र लेखा, उत्तर पुस्तिका का स्टॉक पंजी वीक्षक ड्यूटी रजिस्टर प्रश्नपत्र का लिफाफा आदि का अवलोकन किया गया। दस्तावेजीकरण सुव्यवस्थित किया गया जाना पाया गया। परीक्षा नजदीक के कक्षों में आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। कक्षों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को गंभीरता से लिये जाने का सुझाव दिया गया। केन्द्र निरीक्षण के अगले कड़ी में का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण व्यवस्थित रुप से संचालित थी। बोर्ड परीक्षा के निर्देशों का कढाई से पालन किये जाने की बात कही गई। केन्द्र में आस पास सफाई व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा अवधि में हमेशा खुले रखे जाने के निर्देश दिये गये।

Kondagaon Police: आधी रात सड़क पर निकले कोण्डागांव एसपी, विजिबल पुलिसिंग के तहत किया कॉम्बिंग पेट्रोलिंग

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img