Kondagaon: संविधान विरोधी ताकतों के षडयंत्र व प्रशासनिक बाधाओं के बावजूद भी प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव को सुनने चौपाटी मैदान में उमड़ पड़ा जनसैलाब

Must Read
बाबा साहब सेवा संस्था कोण्डागांव के प्रयासों से संविधान दिवस का हुआ सफल आयोजन

कोण्डागांव। भारत के संविधान की रक्षा व सम्मान पर बात करने के लिए 26 नंवबर 2023 को बस्तर संभाग के हृदय स्थल कोण्डागांव में भारतीय संविधान दिवस जो तमाम प्रशासनिक बाधाओं एवं कुछ संविधान विरोधी ताकतों के षडयंत्रों के बावजूद बाबा साहब सेवा संस्था कोण्डागांव के संविधान के प्रति दृढ़ निष्ठा व समाज समुदायों को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित भारतीय संविधान दिवस को सफलतापुर्वक मनाया गया। उक्त उद्देश्य परख आयोजन के मुख्य अतिथी ओबीसी समाज के अंतर्राष्टीय वक्ता प्रोफेसर डाॅ लक्ष्मण यादव का आगमन 26 नंवबर को कोण्डागांव में हुआ। इस शानदार आयोजन का आगाज तमाम अतिथियों के स्वागत से किया गया। खुले चैपाटी मैदान में अनुमति को लेकर प्रशासनिक विरोध उहापोह के चलते कार्यक्रम के लिए सर्व आदिवासी समाज का नवनिर्मित व्यवसायिक कांप्लेक्स भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संभाग भर से आए संविधान प्रेमियों से भवन खचाखच भर गया। स्वागत सत्कार से ही दर्शक दीर्घा का उत्साह देखते बनता था। जब प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का उद्बोधन आरंभ हुआ तो जय भीम, जय संविधान, जय जोहार के नारों से सारा महफिल गुंज उठा। भीड़ इतनी थी कि भवन की छत पर भी लोगों ने खड़े होकर, वक्ता को सुना। उतने ही लोगों ने भवन के बाहर डिजिटल स्क्रीन पर लाइव सुना। जिसे जहां स्थान मिला उसने वहां से संविधान दिवस में शरीक होकर वक्ता के प्रखर उद्बोधन का लाभ उठाया। कई श्रोता तो आज खुद को पहली दफा तमाम गुलामी की थोपी हुई बाधाओं से मुक्त महसूस करते, नव जोश व ऊर्जा से चमत्कृत दिखे। प्रोफेसर ने पाखंड पर सीधे वार करते हुए कहा कि हम अपने ही उत्थान के विमुख किसी और के इशारे पर चल रहे हैं, हमें जागने की जरूरत है, आज के दिन ये संदेश पूरे राष्ट्र को जाना चाहिए कि संविधान से छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जा सकेगी।


कार्यक्रम में वक्ता डॉ लक्ष्मण यादव, धनीराम बंजारे, हेमंत केसरिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मानव आयोग अधिकार फेडरेशन दुर्ग संभाग भंते ज्ञान बुद्धि, भंते धंमधार, राधेश्याम साहू प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज छग, सुनील रामटेक अखिल भारतीय एसटीएससी फेडरेशन भिलाई स्टील प्लांट, बस्तर संभाग, गौतम साहू ओबीसी महासभा छग, डी नागेश्वर संरक्षक मेहर समाज, डी.पी.मेश्राम, बौद्ध कमलेश रामटेक समाज जगदलपुर, बीरबल गढ़पाले, अशोक वी.के., गुप्तेश्वर साहू कांकेर, जगदीश, कमिश्नर दिलीप वासनिकर, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोरी, मन्नाराम नेताम शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय सेवक संघ, धनीराम सोरी एसटी एससी ओबीसी मूलनिवासी, रामलाल नेताम, सूरज मतलाम, श्रीमती शारदा कश्यप जिला अध्यक्ष महिला प्रभाग बस्तर, कैलाश रामटेक, डी.नागेश्वर बीजापुर, डॉ.मनीष मेश्राम धनु डॉ.मांडवी, संस्था के संरक्षक पंचूराम सागर, तिलक पांडे, रामसिंह नाग, जगदीश महेशकर, प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह मांडवी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश नाग, सचिन रमेश पोयम, मुख्य सलाहकार बुध सिंह नेताम, पी.पी. गोडांने, मोहम्मद यासीन, सतवीर सिंह गिल, राकेश रामटेके, झटकू मरकाम, वीरेंद्र नेताम, भुवनलाल मारकंडेय, नरसिंह देव मांडवी, संदीप वासनिकर, अमरनाथ साहू, संदीप कोर्राम, हितेंद्र श्रीवास, देवानंद चैरे, सतनामी समाज जिला अध्यक्ष सानू मारकंडेय, सिद्धार्थ महाजन, हेमंत तुरकर, शरद कोडप्पी, सतीश सोरी, मंगउ देवांगन, पनकु नेताम, सोनधर नेताम ब्लॉक अध्यक्ष गोंडवाना, रोशन गावड़े जिला युवा प्रभाग गोंडवाना, शिव नेताम युवा प्रभाव, सर्व आदिवासी, रूपेंद्र कोर्राम जिला व समाज के प्रमुख व संभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img