प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में
“World Sight Day”विश्व दृष्टि मनाया गया
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका”World Sight Day ” विश्व दृष्टि दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के दूसरे गुरूवार को मनाया जाता हैं। इस वर्ष 10 अक्टूबर दिन गुरूवार को आज PHC मरका में विश्व दृष्टि दिवस मनाया जा रहा है । इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस का theme “children, Love your eyes ”
विश्व दृष्टि दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगो को अपने नज़र (दृष्टि) की देखभाल, सुरक्षा, सावधानी एवम् समय समय पर नेत्र जांच करवाने के लिए जागरूक करना है । सी.एच.सी.खण्डसरा के बीएमओ आदरणीय डॉ. शरद कोहाड़े सर के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में नेत्र सहायक अधिकारी लवकुश पटेल के द्वारा विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया!विश्व दृष्टि दिवस के बारे में जानकारी दिया गया विशेष कर बच्चो के नेत्र से सम्बंधित सुरक्षा,सावधानी एवम् नेत्र परीक्षण,40 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को निश्चित रूप से नेत्र परीक्षण करवाने पर जोर दिया गया।