- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेरला मे 03 अक्टूबर को प्लेसमेंट केम्प आयोजित
संवाददाता रोशन यादव
बेमेतरा 01 अक्टूबर 2024:- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेरला, जिला बेमेतरा छ.ग. में MINDLABZ MEDIA TECH PVT LTD द्वारा दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया है। अतः शासकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (I.T.I.) से समस्त व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी Google meet के लिंक https://meet.google.com/kve-nvht-tti में दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे जुड़ कर प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है। समस्त प्रशिक्षणार्थियों से विशेष अनुरोध है कि वे दिये गये समय से पूर्व ही Google meet Install कर मीटिंग में शामिल हो जाये |