- स्वच्छ व पॉलीथीन मुक्त बेमेतरा व प्रदेश बनाने की शपथ ली
बेमेतरा 01 अक्टूबर 2024:- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेवेद्र सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा के नेतृत्व में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ तथा पॉलीथीन मुक्त बेमेतरा बनाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी (छात्र-छात्राओं) द्वारा स्वस्छता रैली का आयोजन किया गया तथा स्वच्छ व पॉलीथीन मुक्त बेमेतरा व प्रदेश बनाने की शपथ ली। और जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
नुक्कड़ नाटक के दौरान लोगों को स्वच्छता का महत्व एवं पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए उसके जगह पेपर बैग व कपड़े के थैलों के उपयोग करने को बताया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जन ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. संदीप भंडारकर रहे। इस कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साक्षी बजाज, डॉ. टी. डी. साहू, डॉ. यू. के. धु्रव, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. सरिता शर्मा, श्रीमती प्रतिभा सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।