गुढ़ियारी के आसपास के इलाकों में गुल होगी बिजली, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

Must Read

रायपुर। राजधानी के गुढियारी थाना क्षेत्र के भातर माता चौक के पास उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब बिजली विभाग के दफ्तर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़िया भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि अबतक फायर ब्रिगेड द्वारा 15 टैंकर पानी डाला जा चुका हैं इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

देखते ही देखते आग विकराल रूप ले रहा है। आग बुझाते बुझाते प्रशासन की टीम भी अब थक चुकी है। लगातार आग के सामने सभी प्रयास विफल हो रहे हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि आग पर काबू पाना बेहद ही मुश्किल है। जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर में डालने वाले तेल के सकड़ों ड्रम यहां रखे थे। जिसको भी आग अपने काबू में ले लिया। धुएं के कारण आसमान पर काफी दूर तक काली बादल छाई हुई है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया तो पूरा शहर अंधेरे में डूब सकता है।

आग शहर के दूर दूर तक नजर आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग भीषण है। आग की घटना के बाद लोग डर से दफ्तर से बाहर निकलकर भाग रहे हैं। वहीं आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल आग सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालंकि इस घटना से किसी प्रकार की जनहानी की घटना सामने नहीं आई है।

 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img