ये कैसे हो गया…? मृत कर्मचारियों के घर पहुंच गया ऐसा पत्र, फटी रह गई परिजनों की आंखें

Must Read

कासगंज: लोकसभा चुनाव में कार्य करने के लिए तीन मृत कर्मचारियों के घर ड्यूटी पत्र पहुंच गया। हकीकत पता चली तो अफरी तफरा मच गई। इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी गई। डाटा खंगाला गया और ड्यूटी काटने को लेकर पत्र व्यवहार होने लगा। लोकसभा चुनाव को लेकर तीन महीने पूर्व निर्वाचन कार्य में लगने वाले कर्मचारियों की सूची विभागों से ऑनलाइन की गई थी। ऑनलाइन सूची होने के बाद अलग-अलग तिथियों में तीन विभागों के तीन कर्मचारियों की अलग अलग कारणों से मृत्यु हो गई। परिवारीजनों ने भी पत्र लिखकर विभाग में सूचना भेज दी और नाम हटाने की मांग की।

अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते पूर्व में ऑनलाइन किये गये डाटा के आधार पर कर्मचारियों के घरों को निर्वाचन ड्यूटी आवंटित कर पत्र भेज दिये गये। सीडीओ कार्यालय के मुताबिक तीन कर्मचारियों के परिवारीजनों ने प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी है कि, ड्यूटी पत्र जारी हुए तीन कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है। लिहाजा निर्वाचन कर्मियों की सूची से उनके नाम हटाए जाएं। जैसे मामला सीडीओ सचिन के संज्ञान में आया तो उन्होंने फौरन निर्वाचन कर्मियों की सूची से उनके नाम हटाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी।

लोकसभा चुनाव की शुरुआत होते ही विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पत्र जारी कर दिये गये हैं। इसके बाद कर्मचारियों की ओर से अलग अलग कारणों के आधार पर ड्यूटी से मुक्त करने के आवेदन आने लगे हैं। आगामी दिनों में आवेदन और भी बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सुधा वर्मा के निर्देश पर चिकित्सकों का एक बोर्ड गठित कर दिया है। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल इस बोर्ड को गठित करते हुए अलग अलग रोगों के चार चिकित्सकों को शामिल किया है। जो स्वास्थ्य से संबंधित आधार पर ड्यूटी से मुक्त करने के आवेदकों की जांच करेंगे। बोर्ड अपनी जांच रिपोर्ट सीएमओ के माध्यम से चुनाव कार्मिक प्रभारी सचिन को पास भेजेंगे। बिना बोर्ड की रिपोर्ट के स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी नहीं कटेगी। चुनाव ड्यूटी से संबंधित अलग अलग विभागों के कर्मचारियों की ओर से एक दर्जन प्रार्थना पत्र सीडीओ कार्यालय पहुंचे हैं। इन पत्रों को लेकर जांच कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए हैं। जिन पर रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही तय होगी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img