सोलर पैनल के लिए सरकार ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन, अब Post Office में जाकर आसानी से ऐसे करवाएं

Must Read

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं। इन योजनाओं को चलाने का मकसद आम लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। ऐसे ही सरकार पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना चला रही है। वैसे अब इस योजना में आवेदन करना आसान हो गया है। दरअसल अब पोस्ट ऑफिस ने इस सुविधा को शुरू कर दिया है। आप पोस्ट ऑफिस के जरिए इस स्कीम में आवदेन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत करोड़ों आम लोगों के घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है। सरकार की तरफ से सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।

सरकार ने इस स्कीम को फ्री बिजली देने के लिए बनाया है। इस स्कीम के तहत सोलर पैनल लगवाकर 300 यूनिट तक फ्री बिजली का फायदा उठाया जा सकता है।

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक किलोवॉट वाला लगवाने पर 30 हजार रुपये, 2 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने पर 60 हजार रुपये और 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस से रजिस्ट्रेशन करने में मिलेगी मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 फरवरी 2024 को प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोस्ट मैन की मदद ले सकते हैं। एक तरह से कहें तो इस स्कीम को लेकर कोई भी चाहिए तो पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं।

कैसे करें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के लिए आवेदन

  1. सबसे पहले pmsuryagarh.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आवेदन फॉर रूफटॉप सोलर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने राज्य और इलाके की बिजली वितरण कंपनी को चुनना होगा।
  4. अब आपको उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा।
  5. इसके बाद उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ में लॉगिन करना होगा।
  6. अब रूफटॉप सोलर के आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
  7. इसके बाद डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करना होगा।
  8. फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाने के बाद डिस्कॉम में किसी भी विक्रेता से प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं।
  9. प्लांट इंस्टॉल होने के बाद प्लॉट की डिटेल सबमिट करनी होगी और नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
  10. नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की तरफ से इंस्पेक्सन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट करना है।
  11. अब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के द्वारा बैंक खाते का डेटा और एक कैंशिल चेक जमा करना है।
  12. अब 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में सब्सिडी भी मिल जाएगी।
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस

भाजपा युवा नेता एवं समाजजेवी वैभव यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जन्मदिवस.. रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़ बेमेतरा...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img