छट्ठी कार्यक्रम में युवक ने तलवार से की बुजुर्ग की हत्या, मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) – खरसिया क्षेत्र के ग्राम तुरेकेला में एक छट्ठी कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अर्जुन सिंह खड़िया नामक युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग केन्दाराम खड़िया पर तलवार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना 3 जुलाई की रात की है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मजाक बना जानलेवा विवाद
मामले की शिकायत मृतक की बेटी सुकवारा बाई खड़िया ने खरसिया पुलिस थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 3 जुलाई को गांव में संपत खड़िया के घर पर छट्ठी कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था, जिसमें कई ग्रामीण शामिल हुए थे। उसी दौरान अर्जुन खड़िया और जगन्नाथ खड़िया के बीच आपसी हंसी-मजाक से विवाद शुरू हो गया।
गुस्से में लौटकर किया हमला
कार्यक्रम में मौजूद केन्दाराम खड़िया, जवाहर खड़िया, जीवन खड़िया, बुटीलाल और रामकुमार ने दोनों युवकों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। लेकिन अर्जुन गुस्से में वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद तलवार लेकर वापस लौटा। वह लोगों को डराने-धमकाने लगा। जब केन्दाराम ने उसे दोबारा समझाने की कोशिश की और बाद में पेशाब के लिए बाहर निकले, तभी अर्जुन ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। गंभीर वार से मौके पर ही केन्दाराम की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
24 घंटे में गिरफ्तार, जेल भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अर्जुन सिंह खड़िया (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मजदूरी (हमाली) का कार्य करता है और उसका घर मृतक के घर के समीप ही है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार भी जब्त कर ली है।
Crime News: वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल! कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।