इंद्रावती नदी में डूबे युवक का मिला शव, हादसे के तीन दिन बाद चट्टानों के बीच फंसी मिली लाश
दंतेवाड़ा। जिले से गुजरने वाली इंद्रावती नदी में हुए नाव हादसे के तीन दिन बाद एक युवक का शव बरामद किया गया है। यह दर्दनाक घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है, जहां 8 जुलाई को दो युवक नाव पलटने के बाद नदी में बह गए थे।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मंगनार गांव के रहने वाले थे, जो नाव से बोधघाट बाजार गए थे। लौटते वक्त इंद्रावती और गुड़रा नदी के संगम पर तेज बहाव के कारण उनकी नाव पलट गई। नाव वे खुद चला रहे थे, क्योंकि वहां न नाविक था और न ही कोई मोटर बोट।
स्कूल में गैंगवार से मचा हड़कंप! क्लासरूम में खून, छात्र ICU में भर्ती
हादसे में एक युवक महेश ओयामी (15) चट्टानों के बीच फंस गया और उसकी जान बच गई। लेकिन दूसरा युवक जग्गू लेकामी (18) नदी के तेज बहाव में बह गया। परिजनों ने जब देखा कि दोनों रात तक घर नहीं लौटे, तो अगली सुबह तलाश शुरू की गई। महेश चट्टान पर फंसा हुआ मिला, जिसे रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जग्गू की तलाश लगातार 9 जुलाई से जारी थी। आखिरकार, हादसे वाली जगह से करीब 4 किमी दूर, उसकी लाश चट्टानों के बीच फंसी मिली। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।