प्रेम में अंधी पत्नी ने रचाई हत्या की साजिश, प्रेमी से करवा दिया पति का मर्डर – दोनों गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गैंती से वार कर हत्या करवा दी। घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक अमरनाथ केंवट की पत्नी का मुंगेली जिले के रौनीकापा गांव निवासी युवराज निषाद से प्रेम संबंध था। कुछ समय पहले महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, लेकिन दो दिन पहले ही ससुराल लौटी थी। वापस आते ही उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली।
युवराज, महिला के घर पहुंचा और पत्नी की मौजूदगी में ही गैंती से वार कर अमरनाथ की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों को पकड़ लिया।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और प्रेम प्रसंग से जुड़ी अन्य कड़ियों को खंगाला जा रहा है।