मौसम विभाग का अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ बारिश, बिजली गिरने की आशंका
रायपुर| छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि राजधानी रायपुर में अपेक्षाकृत कम वर्षा हुई है। बीते 24 घंटे में शंकरगढ़ में 16 सेमी, औंधी में 12 सेमी, अंतागढ़ में 9 सेमी और खड़गांव व दुर्गकोंदल में 8-8 सेमी बारिश दर्ज की गई।
बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश
इस बार सबसे अधिक वर्षा बलरामपुर जिले में हुई है जहां अब तक 338 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 131% अधिक है। वहीं बीजापुर में केवल 282.9 मिमी वर्षा हुई है, जबकि पिछले साल यहां 2400 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी।
अगले 5 दिन अलर्ट मोड पर
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जैसे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही कई क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
छत्तीसगढ़ में शराब माफिया की खैर नहीं, सरकार खोलेगी 67 नई दुकानें…अवैध बिक्री पर लगेगा अंकुश
बारिश से ट्रेनों की रफ्तार थमी
रायगढ़ जिले में तेज बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर सिग्नल फेल हो गया, जिससे डाउन रूट की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। बारिश के कारण ट्रैक सर्किट फेल होने से कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा।