भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ के साथ नही मिलती कोई धनराशि, परंतु मिलती है ऐसी vvip सुविधाएं की सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, ‘टैक्स फ्री’ ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ जैसी अनेक सुविधाएं।
भारत रत्न पाने वालों को टैक्स न भरने की छूट दी जाती है. – स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में खास अतिथि के तौर पर भी भाग ले सकते हैं. – हवाई जहाज, ट्रेन और बस में फ्री यात्रा की छूट मिलती है. – सम्मानित व्यक्ति संसद की बैठकों और सत्र में भाग ले सकते हैं.
भारत रत्न पाने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. ये सुविधाएं हैं:
भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को एक मेडल और प्रमाण पत्र मिलता है.
इस सम्मान के लिए कोई नकद राशि नहीं दी जाती.
भारत रत्न पाने वाले को टैक्स भरने से छूट मिलती है.
भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को संसद की बैठकों और सत्रों में भाग लेने की सुविधा मिलती है.
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में उन्हें विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का मौका मिलता है.
भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को हवाई जहाज़, ट्रेन, और बस में मुफ़्त यात्रा की सुविधा मिलती है.
भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को राज्य अतिथि का दर्जा मिलता है.
भारत सरकार उन्हें वॉरंट ऑफ़ प्रेसीडेंस में जगह देती है.
भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को राजनयिक पासपोर्ट मिलता है.
उन्हें एक अलग इमिग्रेशन काउंटर और हवाई अड्डों के अंदर वीआईपी लाउंज तक पहुंचने की सुविधा मिलती है.
उन्हें आजीवन एक्ज़ीक्यूटिव श्रेणी में मुफ़्त उड़ान भरने की सुविधा मिलती है.
भारत रत्न, देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इसकी शुरुआत 2 जनवरी, 1954 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने की थी.
भारत रत्न से जुड़ी अहम बातें
- भारत रत्न जीवन काल में या मरणोपरांत दोनों तरह से दिया जाता है.
- 2013 में पहली बार खेल के क्षेत्र में सर्वोच्च योगदान/प्रदर्शन करने के लिए भी भारत रत्न देने का निर्णय लिया गया.
- इसके बाद 2014 में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को इस सम्मान से नवाज़ा गया.
- यह पुरस्कार गैर भारतीयों को भी दिया जा सकता है. मदर टेरेसा को 1980 में भारत रत्न दिया गया था. स्वतंत्रता सेनानी ख़ान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान (स्वतंत्रता से पहले भारत में जन्मे और बाद में पाकिस्तान गए) और दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला भी इस सम्मान से नवाज़े जा चुके हैं.
- किसी एक साल में अधिकतम तीन भारत रत्न दिए जा सकते हैं.
- इस सम्मान में केवल प्रमाणपत्र और तमगा मिलता है. कोई धनराशि नहीं मिलती है.
- वर्ष 1956, 1959, 1960, 1964, 1965, 1967, 1968-70, 1972-74, 1977-79, 1981, 1982, 1984-86, 1993-96, 2000, 2002-08, 2010-13, 2020-22 में भारत रत्न नहीं दिया गया.
- भारत रत्न पुरस्कार को दो बार निलंबित किया जा चुका है. इसके बाद पुरस्कार फिर से शुरू किए गए थे