बेरला :- ग्राम तेलगा की युवा विश्वकर्मा समिति द्वारा ग्रामवासियो के लिए जस झांकी परिवार गुधेली का कार्यक्रम रखा। मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू जी के गाँव पहुंचने पर भव्य गाजे बाजे के साथ व गाँव के अनेक घरो के माताओ ने अपने अपने द्वार पर तिलक लगाकर पुष्प नारियल भेंट कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल मे पहुंच कर विधायक ने देवी देवताओं के तैल चित्रों पर पूजा अर्चना करकें ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुए अनेक विकास कार्यों की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा भिंभौरी मंडल अध्यक्ष ताकेश्वर सोनी महामंत्री पोषन निर्मलकर, उपाध्यक्ष रोहित वर्मा, आयोजन समिति के सदस्य नमन पाटिल, नवीन पाटिल, मनीष मानिकपुरी, धर्मेंद्र ध्रुव,परसोत्तम निषाद,रमेश यादव,शिवप्रशाद निषाद, सुमेर, देवकुमार, हेमंत रजक बिलेस निषाद,धनेश्वर साहू, झगर लाला, करण, दुर्गश केशव, किशन व समस्त आयोजन समिति के साथ साथ ग्रामवासियो की भारी संख्या मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विश्वकर्मा जयंती पर ग्राम तेलगा हुआ जस झांकी।
Date: