- डोंबिवली में एक 20 वर्षीय फल विक्रेता अली खान अरेस्ट
- अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- फल बेचने वाली प्लास्टिक पॉलीथीन में कर रहा था पेशाब
कुछ दिन पहले ही आपने जूस मे पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाने वाली बात सुनी ही होगी , अब लगता है इस देश मे यह आम बात हो गई है।
कोई सब्जियों मे थूक कर लोगों को खिलाता है तो कोई आईस क्रीम मे सीमन मिलाता है , ऐसी ही एक और घटना सामने आई है जिसमे फिर एक बार शर्मसार करने वाली हरकत का वीडियो वायरल हुआ है ।
ठाणे. मामला महाराष्ट्र में ठाणे से सामने आया है। यहां के डोंबिवली में पुलिस ने एक 20 वर्षीय फल विक्रेता को गिरफ्तार किया है। इस फल विक्रेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वायरल वीडियो में वह प्लास्टिक की पन्नी में पेशाब करते और फिर बिना हाथ धोये फल बेचते दिखाया गया था।https://x.com/dayanandnene/status/1838095698782224592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1838095698782224592%7Ctwgr%5E8f1f821af8188475af8b62e120ede1538b4da427%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-519053658964303296.ampproject.net%2F2409061044000%2Fframe.html
यहां तक कि थैली को अपने ठेले पर ही रखता था. उसकी करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.