spot_imgspot_imgspot_img

उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद के ग्राम दांदरपुर में हुए यादव कथावाचक के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार के खिलाफ यादव समाज बेरला, जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बेरला को कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

Date:

*उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद के ग्राम दांदरपुर में हुए यादव कथावाचक के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार के खिलाफ यादव समाज बेरला, जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बेरला को कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।*

पत्रकार रोशन यादव बेमेतरा

बेमेतरा:22 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के अंतर्गत ग्राम दांदरपुर में ब्राह्मण समुदाय के व्यक्तियों द्वारा भागवत कथा के दौरान यादव समुदाय के दो कथावाचक का चोटी काटना, मुंडन करना, उनसे नाक रगडवाना और पैसा मांगकर जबरदस्ती मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया।
कथा वाचक से उनकी जाति पूंछी उनके द्वारा अपनी जाति यादव बताया जिससे स्थानीय ब्राह्मण समुदाय के द्वारा निंदनीय घटना को अंजाम दिया गया।

इस घटना से छत्तीसगढ़ यादव समाज में बेहद आक्रोश है और घोर निंदा करता है।
घटना के बाद यादव समाज बेरला जिला बेमेतरा के सामाजिक पदाधिकारियों ने बेरला के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया और इस घटना पर उचित जांच हो और दोषियों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी हो तथा उचित धाराओं में केश दर्ज किये जाने कि मांग किया गया।

*ज्ञापन के दौरान यादव समाज* संरक्षक श्री गणेश गौसेवक, सरजू यादव, प्रमोद गौसेवक, पुरुषोत्तम यादव, नारद यादव, लोकनाथ यादव, महेंद्र यादव, प्रमोद यादव, लच्छी यादव, गयानन्द यादव, अमलेश यादव, त्रिलोकी यादव, इतवारी यादव, संजय यादव, मुकेश यादव, अमलेश यादव, मुकेश्वर यादव सहित समस्त यादव बंधुगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related