यूपीएससी भर्ती 2025: सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा कल
रायपुर | केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा 3 अगस्त 2025, रविवार को आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ जैसे बलों में कुल 1600 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने परीक्षा को लेकर समस्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी:
- पहली पाली: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक (पेपेर 1)
- दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (पेपर 2)
परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा। UPSC ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करने का निर्देश दिया है।