spot_imgspot_imgspot_img

 CG Scam: बेमेतरा में बेरोजगार युवक से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 14.64 लाख की ठगी, जानें कैसे हुई इतनी बड़ी ठगी?

Date:

 CG Scam: बेमेतरा में बेरोजगार युवक से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 14.64 लाख की ठगी, जानें कैसे हुई इतनी बड़ी ठगी?

बेमेतरा/परपोड़ी — छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक बेरोजगार युवक से करीब 14.64 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जानो निवासी कान्हा पटेल नामक युवक ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह मार्च 2025 में सेना में लैब टेक्नीशियन की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने भोपाल गया था। वहीं स्टेशन पर उसकी मुलाकात सेना जैसी वर्दी और हुलिए में मौजूद एक व्यक्ति राहुल जाधव से हुई। खुद को सेना से जुड़ा बताने वाले आरोपी ने युवक से दोस्ती की और मोबाइल नंबर ले लिया।


नौकरी का लालच, फिर ठगी की पटकथा

कुछ ही दिनों में आरोपी राहुल ने कान्हा को सेना में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और पेशगी के तौर पर 15 हजार रुपये नकद ले लिए। इसके बाद बातचीत बढ़ती रही और राहुल ने एक और पद — सब इंस्पेक्टर — के लिए 8 लाख रुपये में सौदा तय किया।

अलग-अलग किस्तों में तीन महीनों के भीतर युवक ने आरोपी के बताए बैंक खाते में कुल ₹14.64 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम देने के बाद आरोपी ने दो बार फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भेजे। इसके बावजूद जब आरोपी और रकम मांगता रहा, तब जाकर पीड़ित को ठगी का आभास हुआ और उसने परपोड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।


ठगी के बढ़ते मामले: जागरूकता के बावजूद लोग बन रहे शिकार

बेमेतरा जिले में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान, चौपाल, शिविर और चौक-चौराहों पर दी जा रही समझाइश के बावजूद लोग लालच में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं।

हाल के अन्य ठगी मामलों में:

  • बेरला में वाट्सएप हैक कर ₹1.43 लाख की ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
  • ATM से पैसा न निकलने का बहाना बना महिला से ₹46 हजार की ठगी, आरोपी बिहार से पकड़े गए
  • ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नाम पर दुकानदार से ₹23 हजार की ठगी
  • स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर युवक से ₹3.30 लाख ठगे गए

मामले में जांच शुरू

थाना प्रभारी डी.एल. सोना के अनुसार, आरोपी से पीड़ित की केवल एक बार मुलाकात हुई थी, बाकी पूरा संवाद फोन और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से हुआ। पुलिस ने आईपीसी की धारा 318(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दुखद खबर: छत्तीसगढ़ के साहित्य जगत को बड़ा झटका: पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे नहीं रहे


संदेश: सावधानी ही सुरक्षा

बेरोजगार युवाओं को किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई नौकरी की पेशकश पर बिना सत्यापन पैसे का लेनदेन नहीं करना चाहिए। पुलिस लगातार अपील कर रही है कि किसी भी भर्ती या ऑफर को सत्यापित किए बिना भुगतान न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related