spot_imgspot_imgspot_img

CG BREAKING: रायगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में पति पर शक, डॉग स्क्वाड ने बढ़ाई आशंका

Date:

CG BREAKING: रायगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में पति पर शक, डॉग स्क्वाड ने बढ़ाई आशंका

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम किदा में दिल दहला देने वाली त्रिगुणित हत्या (ट्रिपल मर्डर) की घटना सामने आई है। एक बंद कमरे में एक महिला और उसके दो बच्चों की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान सुकांति साहू (35 वर्ष), उनके बेटे युगल साहू (10 वर्ष) और बेटी प्राची साहू (8 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

डॉग स्क्वाड ने बढ़ाई पति पर शक

सुबह जब डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची, तो पुलिस ने संदिग्धों को खड़ा किया और डॉग ‘रूबी’ को मृतका के कपड़े की गंध सूंघाई। डॉग रूबी सीधे मृतका के पति महेन्द्र साहू के पास जाकर रुक गई और उसके ऊपर चढ़ने लगी। जब दोबारा परीक्षण किया गया, तब भी डॉग रूबी महेन्द्र के पास ही जाकर रुकी। इससे पुलिस को शक है कि महेन्द्र साहू ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या में शामिल हो सकता है।

गले पर चोट के निशान, धारदार हथियार से हमला

ग्रामीणों के अनुसार, तीनों के शवों को जब बाहर निकाला गया तो उनके गले पर चोट के गहरे निशान मिले। माना जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। शव पूरी तरह सड़ चुके थे और कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी। बदबू इतनी फैली थी कि करीब 200-300 मीटर दूर से महसूस की जा सकती थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

हत्या की रात लौट आया था पति?

सूत्रों के मुताबिक, महेन्द्र साहू तीन दिन पहले अपने पड़ोसी के साथ घरघोड़ा कमाने के लिए गया था, लेकिन संभवतः उसी रात नशे की हालत में वापस लौट आया और पत्नी व बच्चों की हत्या कर फरार हो गया। बताया गया है कि वह गांजा और शराब के नशे में अक्सर धुत्त रहता था।

CG Open School 10th-12th Result 2025: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाओं के नतीजे घोषित, बालिकाएं फिर रहीं अव्वल

पुलिस जांच जारी

छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। शव बुरी तरह से सड़ चुके थे, जिससे स्पष्ट कारणों का पता लगाने में समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि यह हत्या है या कुछ और, फिलहाल स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे...