त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
श्रीमती संगीता देवानंद नायक: समर्पित सरपंच, गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध
बेरला न्यूज – छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए नामांकन 27 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक भरे जा सकते हैं। नामांकन पत्रों का संवीक्षण 4 फरवरी 2025 को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर किया जाएगा।
ग्राम पंचायत ढाबा की सरपंच श्रीमती संगीता देवानंद नायक के कार्यकाल में गांव में विकास की नई रोशनी फैली है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके नेतृत्व में गांव में पेयजल की उपलब्धता, सड़क एवं गलियों का सीमेंटीकरण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, राशन, रोजगार और आवास जैसी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को निरंतर मिल रहा है। उनके पंचवर्षीय कार्यकाल में सरकारी योजनाओं को गांव में प्रभावी रूप से लागू किया गया है, जिससे ग्रामवासियों में संतोष और खुशी का माहौल है।
कांग्रेस पार्टी में घमासान: बेमेतरा जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने इस्तीफा देकर गंभीर आरोप लगाए
सरपंच श्रीमती संगीता देवानंद नायक ने पंचायत कर, जल कर, व्यवसाय कर, संपत्ति कर एवं स्वच्छता कर को नियमित रूप से जमा किया है। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों से भी इन अनिवार्य करों का समय पर भुगतान करने की अपील की है। ग्रामवासियों द्वारा जल कर जमा करने की प्रक्रिया सक्रिय रूप से अपनाई जा रही है, जिससे पंचायत के आर्थिक संसाधन मजबूत हो रहे हैं।
हमारे संवाददाता ने जब ग्राम पंचायत ढाबा के ग्रामीणों से चर्चा की, तो अधिकांश लोगों ने सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन की मंशा जाहिर की। पंचायत के 14 वार्डों में से अधिकतर वार्डों में निर्विरोध पंच निर्वाचन की संभावना बन रही है। शेष वार्डों में भी सर्वसम्मति बनाने की पहल जारी है, ताकि गांव में एकता, भाईचारा और विकास की निरंतरता बनी रहे और गांव उन्नति के पथ पर अग्रसर होता रहे।