BJP नेताओं के लिए तीन दिन तक शराब दुकानें बंद, कांग्रेस बोली- ये है सियासी नौटंकी!
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में आज से शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी कर 7 जुलाई से 9 जुलाई दोपहर 2 बजे तक सभी मदिरा दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यह निर्णय मैनपाट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के मद्देनज़र लिया गया है।
भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
इस शिविर में बीजेपी के सांसदों और विधायकों को पार्टी की नीतियों, कार्यशैली और जनसेवा के मूल्यों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे, जबकि समापन 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
शिविर में कुल 12 सत्र होंगे, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान सहित कई वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।
क्या होगा चर्चा का विषय?
शिविर में वर्तमान सरकार की योजनाएं, डबल इंजन सरकार की कार्यशैली, जनप्रतिनिधियों का आचरण और आम जनता का विश्वास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सांसद और विधायक जनता के साथ संवाद और व्यवहार में संवेदनशीलता दिखाएं।
विपक्ष ने साधा निशाना
जहां बीजेपी अपने नेताओं को प्रशिक्षित करने की बात कर रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया है। विपक्ष का कहना है कि यह सिर्फ दिखावा है और जनता की असली समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश है।
शराब दुकानों पर क्यों लगी रोक?
प्रशिक्षण शिविर के दौरान मैनपाट में सामाजिक अनुशासन और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। प्रशासन का मानना है कि इस तरह के आयोजनों में मदिरा की बिक्री से माहौल प्रभावित हो सकता है।