चोरी भी, भक्ति भी! 7 लाख उड़ाकर पहुंचे गंगा में डुबकी लगाने
डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने पुण्य कमाने के नाम पर पाप का रास्ता अपना लिया। यहां के एक मोटर शो-रूम से 7 लाख रुपये की चोरी करने के बाद चोर सीधे प्रयागराज कुंभ स्नान करने पहुंच गए। पुलिस की 11 दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार इन चोरों को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
शो-रूम में सेंधमारी, 7 लाख की चोरी
घटना 25 जनवरी की रात की है, जब डोंगरगढ़ के खंडुपारा रोड स्थित गगन मोटर्स शोरूम में चोरी हुई। चोरों ने शो-रूम की पिछली दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसने के बाद दरवाजे की सिटकनी खोली और गल्ले में रखे 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा, कर्मचारी ही था मास्टरमाइंड
जांच में पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे पता चला कि चोरी के बाद संदिग्ध लोग रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों में कैद तस्वीरों से पुलिस को संदेह हुआ कि इस वारदात में शो-रूम का एक कर्मचारी शामिल हो सकता है। आगे की जांच में खुलासा हुआ कि मास्टरमाइंड शो-रूम में काम करने वाला ही एक युवक था, जिसने अपने दो साथियों आकाश उर्फ लल्ला और शाहिद खान को जानकारी दी थी। इसके अलावा, दो नाबालिगों को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया था।
चोरी के पैसे से कुंभ स्नान और मौज-मस्ती
चोरी के बाद पांचों ने रकम आपस में बांट ली और सीधे ट्रेन पकड़कर प्रयागराज कुंभ पहुंच गए। वहां, ये चोर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ में घुल-मिल गए और पुण्य कमाने के नाम पर गंगा में डुबकी लगाने लगे। उन्होंने कुंभ मेले में गंगा आरती, भव्य आयोजनों में भाग लिया और महंगे होटलों में ठहरकर मौज-मस्ती की।
5 करोड़ की दास्तान: बेरोजगारों को सरकारी दफ्तर घुमाकर, 5 करोड़ की चाय-पानी ले गए ठग!
नागपुर से पकड़े गए आरोपी, 4.73 लाख रुपये बरामद
चोरी की घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। कुंभ स्नान के बाद जब ये चोर नागपुर लौटे, तब पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 4.73 लाख रुपये नकद बरामद किए, जबकि बाकी रकम चोरों ने पहले ही खर्च कर दी थी।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस अनोखे मामले ने यह दिखा दिया कि कुछ लोग पुण्य कमाने के नाम पर भी अपराध करने से पीछे नहीं हटते।