आनंदगांव से निकली भव्य कांवड़ यात्रा: सोमनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया गया पवित्र जल
- हर हर महादेव, बोल बम, जय श्रीराम की जयकारे से गूंजा सोमनाथ धाम
आनंदगॉव/बेमेतरा – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोल बम कांवड़ यात्रा समिति द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई जिसमें विशाल रूप से श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए। विशेष आकर्षण प्रस्तुति जय मां शाकंभरी जस बईहा झांकी परिवार भिलाई संचालक युगल निषाद ‘गबदा’ की मनमोहक प्रस्तुति रही, साथ ही माँ सिद्धि डीजे का संचालन साहिल निषाद द्वारा किया गया।
यात्रा ग्राम आनंदगाँव से श्री गणेश करते हुए तेलगा, बारगांव, पाहंदा, अछोली, जमघट, चेटूवा, सहगांव, खुड़मुड़ा, भरदा, मुड़पार से कांवड़यात्री सम्मिलित हुए। बाबा सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक के बाद महाप्रसादी भोजन भंडारा का आयोजन भी किया गया।
कांवड़ यात्रा में मुख्य रूप से बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी, पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल जी, भाजपा भींभौरी मंडल महामंत्री पोषण वर्मा जी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भोलाशंकर वर्मा जी, आईटी सेल जिला संयोजक भाजपा सौरभ मिश्रा जी, सरदा भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, जनपद बेरला सदस्य गौकरण साहू, नीरज राजपूत, ग्राम पंचायत आनंदगांव सरपंच चंदन नायक, बोल बम कांवड़ यात्रा समिति सदस्य ताकेश्वर सोनी, पोषण निर्मलकर, रोहित वर्मा, लोमेश कुमार सेन, जितेंद्र विश्वकर्मा, लोकेश साहू, रामायण साहू, राजू राजपूत, दीपक यदु, समीर वर्मा, राजेंद्र साहू, सूरज वर्मा, चेतन साहू, लक्ष्मीनाथ वर्मा, ऋषि पवन निर्मलकर, जनपद प्रतिनिधि खेलन साहू, लालू साहू, बेरला नगर पंचायत अध्यक्ष विशाल देशलहरा, पार्षद शिवझड़ी सिन्हा, सुश्री उमा नेताम, प्रवीण, राहुल सहित युवा मोर्चा भींभौरी मंडल के सभी पदाधिकारीगण व वरिष्ठ भाजपा नेता सम्मिलित हुए।
CG Weather Update: CG में अगले 5 दिन बारिश के नाम! किस जिले में कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें पूरी डिटेल