कुएं में उतरे थे मेढ़क निकालने: करंट से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक मर्माहत कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आकर एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई। यह हादसा सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में उस वक्त हुआ, जब दोनों एक कुएं में मरे हुए मेढ़क को निकालने उतरे थे।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुएं में लगे समर्सिबल पंप के तार खुले थे। जैसे ही दोनों पानी में उतरे, बिजली का करंट पानी में फैल गया और दोनों बुरी तरह उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है, और समर्सिबल पंप की वायरिंग तथा बिजली कनेक्शन की स्थिति की भी जांच की जा रही है।
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज फिर बारिश का कहर, 15 जिलों में अलर्ट जारी
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन से घटना की जवाबदेही तय करने और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।