हर साल ₹1 लाख करोड़ का निवेश और 10 लाख नौकरियां – आ गई नई टेलीकॉम नीति
नई दिल्ली | भारत सरकार ने नई राष्ट्रीय टेलीकॉम नीति (एनटीएनपी-25) का मसौदा जारी कर दिया है, जिसका मकसद देश को दूरसंचार उत्पादों का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाना है। इस नीति के तहत भारत में हर साल ₹1 लाख करोड़ का निवेश आएगा और 2030 तक 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इस नीति के ज़रिए भारत 2030 तक दुनिया के शीर्ष 10 टेलीकॉम नवाचार केंद्रों में शामिल होना चाहता है।
नीति की प्रमुख बातें
🔹 हर साल ₹1 लाख करोड़ का निवेश
🔹 हर साल 10 लाख नौकरियों का लक्ष्य
🔹 5G, 6G, AI, क्वांटम, स्पेस और साइबर सुरक्षा को बढ़ावा
🔹 2030 तक जीडीपी में दूरसंचार क्षेत्र का योगदान दोगुना
🔹 दुनिया के टॉप-10 R&D केंद्रों में भारत को शामिल करना
🔹 टेलीकॉम उत्पादों का पसंदीदा वैश्विक निर्माता बनाना
भारत बनेगा टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब
एनटीएनपी-25 के तहत सरकार भारत को एक ऐसा केंद्र बनाना चाहती है जो केवल सेवा प्रदाता नहीं, बल्कि उत्पादों, समाधान और वैश्विक स्टैंडर्ड वाले टेलीकॉम उपकरणों का एक्सपोर्ट हब भी हो।
इसका उद्देश्य इंडस्ट्री 4.0, स्मार्ट डिवाइसेज, ब्रॉडबैंड एक्सपेंशन, साइबर सिक्योरिटी और IoT आधारित सेवाओं को एक साथ विकसित करना है।
महिलाओं के लिए इंडियन आर्मी में सीधी भर्ती, अभी आवेदन करें – अंतिम तिथि 21 अगस्त
भारत में इंटरनेट का दायरा और भी बढ़ेगा
देश में 96.9 करोड़ इंटरनेट यूजर्स पहले से हैं। अब इस नीति के तहत 2025 तक इस संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी और ग्राम स्तर तक 5G और फाइबर कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा।