spot_imgspot_imgspot_img

तमिलनाडु: शिवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 4 की मौत, 5 गंभीर घायल

Date:

तमिलनाडु: शिवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 4 की मौत, 5 गंभीर घायल

शिवकाशी, तमिलनाडु। राज्य के शिवकाशी क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने आशंका जताई है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।

धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तुरंत विरुधुनगर जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


धमाके के कारणों की जांच जारी

पुलिस के मुताबिक, धमाका किस वजह से हुआ, यह अभी साफ नहीं है। शुरुआती जांच के बाद भी ब्लास्ट के कारणों का कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


तेलंगाना हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा 35

वहीं, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 30 जून को दवा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने बताया कि यह विस्फोट फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में हुआ था। मृतकों में बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के लोग शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की मदद की घोषणा की है। वहीं, तेलंगाना सरकार ने 200 दमकल कर्मियों को राहत कार्य में लगाया। हादसे के बाद सिगाची इंडस्ट्रीज की ₹500 करोड़ की फैक्ट्री पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई।

प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि ड्रायर की खराबी के कारण फैक्ट्री की क्वालिटी कंट्रोल यूनिट में विस्फोट हुआ।

भारत भी बना रहा है बंकर बस्टर बम: स्वदेशी बंकर बस्टर बम से भारत की मिसाइल ताकत को मिलेगा नया बल

प्रमुख बिंदु:

  • शिवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत, 5 घायल
  • घायलों का इलाज विरुधुनगर जिला अस्पताल में जारी
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
  • तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में फैक्ट्री विस्फोट में 35 लोगों की मौत
  • पीएम मोदी ने मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा की

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related