छत्तीसगढ़ में ‘टल्ली टीचर’ का ड्रामा! स्कूल में बंद किया खुद को कमरे में, वीडियो वायरल… BEO ने निकलवाया बाहर
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंघनपुरी के प्रधान पाठक सतनाम दास नशे की हालत में स्कूल पहुंचे और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। मामला सामने आने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) प्रतिभा मंडलोई मौके पर पहुंचीं और प्रधान पाठक को बाहर निकलवाया।
यह घटना 10 जुलाई की बताई जा रही है। स्कूल में प्रधान पाठक सतनाम दास का शराब के नशे में ड्रामा देखने को मिला, जिससे शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया।
BEO ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और प्रधान पाठक का डॉक्टरी परीक्षण (मुलाहिजा) भी कराया गया।
इंदौर की सोनम को पीछे छोड़ गई धमतरी की सोनम! डिजिटल सबूतों से हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश
जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सीके धृतलहरे की कार्रवाई में प्रधान पाठक सतनाम दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
स्थानीय लोगों और पालकों ने घटना को शर्मनाक बताया है और कड़े कदम उठाने की मांग की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।