छत्तीसगढ़ के कंडरका क्षेत्र में आयोजित जोन स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपात्री, कवर्धा में किया गया। इस प्रदर्शनी में कवर्धा, बेमेतरा, और मुंगेली जिलों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडरका, ब्लॉक बेरला, जिला बेमेतरा से कु. गीतांजलि साहू ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और जोन स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागी रहीं। इसी प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की भावना साहू ने विज्ञान क्लब में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों की श्रेणी में, उनके मार्गदर्शक शिक्षिका पुष्पा नायक (व्याख्याता जीवविज्ञान) ने सहायक शिक्षण सामग्री (TLM) में स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं।
संकुल, शाला समिति एवं विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र झा और सभी शिक्षकों द्वारा छात्राओं और शिक्षिका को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।