दोस्त के लिए लोन लेकर सोना गिरवी रखा, दोस्त हुआ गायब: शादी से पहले फांसी लगाकर दी जान
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) – बिलासपुर में एक युवक ने अपने दोस्त की मदद के लिए सोना गिरवी रखकर लोन लिया, लेकिन जब दोस्त गायब हो गया और लोन की ईएमआई चुकाना मुश्किल हो गया, तो उसने खुदकुशी कर ली। यह दर्दनाक घटना कतियापारा इलाके में हुई, जहां 29 वर्षीय विजय कश्यप उर्फ दीनू अपने चार भाइयों के साथ रहता था।
मृतक दीनू का फूलों का छोटा सा व्यवसाय था। उसके दोस्त पुष्पेंद्र देवांगन को पैसों की जरूरत थी, जिस कारण उसने दीनू से लोन लेने की मदद मांगी। दीनू ने एक ऐप से लोन लिया और इसके लिए अपना सोना गिरवी रखा। लोन कंपनी के साथ हुए करार के मुताबिक, दीनू को हर दिन ईएमआई चुकानी थी। लेकिन कुछ समय बाद पुष्पेंद्र गायब हो गया, जिससे पूरी ईएमआई का बोझ दीनू पर आ गया।
पुष्पेंद्र का दो महीनों से कोई पता नहीं चला, और दीनू की परेशानियां बढ़ने लगीं। उसे ईएमआई चुकाने में दिक्कत होने लगी और आगामी शादी की जिम्मेदारियां भी दबाव डालने लगीं। इस तनाव और मानसिक दबाव के कारण वह डिप्रेशन में चला गया।
दो भाइयों ने मां के अफेयर को लेकर की हत्या, आंतें निकालकर फेंकीं”
18 फरवरी को दीनू की शादी होने वाली थी, लेकिन सोमवार रात को उसने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, दीनू की जिस लड़की से शादी होने वाली थी, वह पहले से उसकी लिव-इन पार्टनर थी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे के बीच हुई। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।