Swami Atmanand School: आत्मानंद स्कूलों में रिक्त प्राचार्य पदों को पदोन्नति से भरने की मांग, टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य के पद को रिक्त मानते हुए उन्हें पदोन्नति के जरिए भरने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ऋतुराज रघुवंशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग की कि आत्मानंद स्कूलों में कार्यरत प्रभारी प्राचार्यों को नियमित रूप से पदोन्नत कर प्राचार्य नियुक्त किया जाए। साथ ही, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राचार्य और शिक्षकों को इन स्कूलों व विभागीय कार्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाए।
वेतन भुगतान में विलंब से असंतोष
संघ ने यह भी उठाया कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों का वेतन एवं भत्ता स्कूल शिक्षा विभाग के मद से आवंटित किया जाता है, जिससे समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा और कर्मचारियों में असंतोष फैल रहा है। उन्होंने पूर्व की भांति डीडीओ मद से वेतन व भत्ते के भुगतान की मांग की।
जिम्मेदार अधिकारियों ने दिया आश्वासन
मुलाकात के दौरान अधिकारियों ने वेतन, भत्ता एवं अन्य विषयों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेंद्र यदु, सचिव मनोज सनाढ्य और कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक शामिल थे।