spot_imgspot_imgspot_img

सुशासन तिहार की तैयारी जोरों पर, कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र सहित एसडीएम, तहसील लोक सेवा केंद्र आदि कार्यालयों का किया निरीक्षण

Date:

सुशासन तिहार की तैयारी जोरों पर, कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र सहित एसडीएम, तहसील लोक सेवा केंद्र आदि कार्यालयों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने लोगों से उनकी समस्याएं मौके पर सुनी. सुशासन तिहार की भी जानकारी दी *

*बेमेतरा, 9 अप्रैल 2025।कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आज साजा जनपद में सुशासन तिहार 2025 की तैयारियों को लेकर सभी जिला अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की सुचारु रूप से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*
*बैठक के उपरांत कलेक्टर ने साजा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहाँ की चिकित्सा सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सेवाओं तथा स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इलाज हेतु आए मरीजों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना।*
*कलेक्टर ने अस्पताल के प्रसूति कक्ष, मरीज वार्ड, दवाई वितरण कक्ष एवं इंजेक्शन कक्ष का निरीक्षण कर स्टाफ को समुचित इलाज और बेहतर व्यवहार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मरीजों को पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जाए और इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो।*
*साथ ही साजा ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ‘वय वंदन योजना’ अंतर्गत शत प्रतिशत कार्ड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत काउंसलिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही।*
*इसके अलावा उन्होंने एसडीएम, तहसील कॉमन सर्विस, सेंटर लोक सेवा केंद्र आदि का भी निरीक्षण किया । सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ‘समाधान पेटी’ में आवेदन करने आये और कार्यालयीन कार्य से आये उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं मौके पर सुनी गईं।
कलेक्टर ने कहा कि सरकार आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान हेतु यह अभियान चला रही है। नागरिक 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में आवेदन डाल सकते हैं, जिनका समयसीमा में पूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 5 मई से 31 मई तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को उनके क्षेत्र में ही प्रशासनिक सेवाएँ प्राप्त हो सकें।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में फर्जीवाड़ा? नियमों को दरकिनार कर दी गई नियुक्ति!

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में अयोग्यता का विवाद: रजिस्ट्रार...

शिवसेना,, रामनवमी शोभायात्रा 12 अप्रैल को राम मंदिर से प्रारंभ की जाएगी

शिवसेना,, रामनवमी शोभायात्रा 12 अप्रैल को राम मंदिर से...