अंधविश्वास बना जानलेवा! बैगा की सलाह पर नदी में उतरी युवती, बहाव में बही, बचाने आया युवक भी डूबा
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अंधविश्वास की कीमत दो लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। एक युवती बीमार थी और झाड़-फूंक के लिए बैगा (गुनिया) के पास लाई गई थी। कथित पूजा के अंतिम दिन बैगा ने उसे नदी में डुबकी लगाने को कहा। जैसे ही वह शबरी नदी में उतरी, तेज बहाव में बहने लगी। उसे बचाने की कोशिश करने वाला युवक भी पानी में डूब गया।
घटना शबरी नदी की है, जो गोंगला जाने वाले मार्ग पर सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कैंप से कुछ दूरी पर स्थित है। युवती (17) सुंदर नगर इलाके में गुनिया से इलाज कराने आई थी। वह कई दिनों से बीमार चल रही थी और मेडिकल इलाज से आराम न मिलने पर तंत्र-मंत्र का सहारा लिया गया था।
छत्तीसगढ़: पत्नी को ऐसा मारा की आंतें बाहर आ गई! हालत नाजुक, पति सलाखों के पीछे
युवती के परिजन महेश लेकाम ने बताया कि पूजा के पांचवें दिन उसे शबरी नदी के किनारे अंतिम प्रक्रिया के लिए ले जाया गया। जैसे ही युवती ने नदी में डुबकी लगाई, उसका संतुलन बिगड़ा और वह बहने लगी। उसे बचाने के लिए एक युवक नदी में कूदा, लेकिन वह भी तेज धार की चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही पुलिस, नगर सेना और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। युवती का शव बरामद कर लिया गया है जबकि युवक की तलाश अब भी जारी है। मौके पर थाना प्रभारी, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।