श्रीनिवासन रामानुजन के योगदान को समर्पित गणित बाजार का आयोजन
शासकीय हाई स्कूल भरदा में गणित बाजार का आयोजन किया गया । यह खास अवसर था जब देश के विख्यात गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के योगदान को याद किया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न काम धंधे और व्यवसाय पर आधारित आकर्षक दुकान सजाकर दैनिक जीवन में सरल गणित के महत्व को बताया।
गणित बाजार का उद्घाटन ऊंचाई और दूरी गणित अवधारणा के तहत गिलास के समूह को गेंद से गिराने के गतिविधि के माध्यम से संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार परगनिहा ने किया । उन्होंने बताया कि श्रीनिवासन तमिलनाडु के प्रतिभावान छात्र थे जिन्होंने कम उम्र में जटिल गणित को हल करके दूसरों को भी गणित में रुचि लेने मार्ग प्रशस्त किया ।
आम लोगों की जिंदगी से जुड़ा है गणित
गणित बाजार में ग्राम भरदा और लावातरा के प्राथमिक शाला से हायर सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया । उन्हें संबोधित करते हुए गणित क्लब प्रभारी व्याख्याता विकेश कुमार यादव ने कहा कि गणित मनोरंजन और आनंद लेने का विषय है । यह हमें तर्क करने, समस्या समाधान , अनुमान लगाने, किसी खास पैटर्न को समझने और किसी समस्या को हल करने के विविध तरीकों और चरणों के बारे में शिक्षित करता है । गणित हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है ।इससे डर कर हम भाग नहीं सकते। यदि हम थोड़ा प्रयास करें तो सरल गणित करना हमारे बाएं हाथ का खेल हो सकता है । उन्होंने प्रतिदिन घर पर गणित का अध्ययन करने प्रेरित किया ।
पुस्तक, मिठाई से लेकर ऑटो मोबाइल तक की दुकान लगाया गया
गणित की संक्रिया बहुत सरल और आसान होता है यह बताने चंचल और निशा ने फ्रूट शॉप ,तुषार और डोमन ने इलेक्ट्रानिक श्रेया और लक्ष्मी ने बुक स्टाल,शॉप,नरेन्द्र और आयुष ने फल और सब्जी दुकान,दुष्यंत और तिलक ने कपड़ा दुकान , प्रतिज्ञा और रागिनी ने स्वीट होम , सुहानी और खिलेश्वरी ने ऑटो मोबाइल, श्रेया और लक्ष्मी ने बुक स्टाल लगाया । जिसमें ग्राहक छात्रों को लेनदेन करने आमंत्रित किया जाता था।इस दौरान छात्रों को आसान सवाल हल करने दिया जाता था। सही हल करने पर उन्हें इनाम दिया जाता था। जो सही हल नहीं कर पाते उन्हें हल करने के तरीके बताए जाते थे।
खेल-खेल में गणित
गणित के रोचक और मनोरंजन प्रकृति को बताने खेल भी कराए गए। जिसमें प्रीति और दुर्गा ने ऊंचाई और दूरी पर आधारित खेल, पुरन और डामर ने अनुमान लगाने खेल , टोमिका और तमन्ना ने मुद्रा रुपए पर आधारित खेल खिलाए ।
होटल का आनंद और गणित सीखना दोनों साथ साथ
छात्रों ने मापन और मात्रा को समझाने रोचक तरीके का इस्तेमाल किया था। इन्दु और देवकुमारी ने भरदा सिटी होटल एंड रेस्टोरेंट लगाकर अनेक प्रकार के भजिया बेचे । पालकों और प्रतिभागी बच्चों ने आलू, प्याज,मिर्च से बने भजिया का खूब स्वाद लिया ।
कार्यक्रम का संचालन गणित क्लब अध्यक्ष रूपेश्वरी के नेतृत्व में बल संसद के प्रतिभा यदु, प्रीति वर्मा, तुलसी निषाद, निशु पटेल, कृष्णा यदु, ईशा, कमलेश, साकेश और प्रस्तुतिकरण का आकलन संस्था की व्याख्यातागण अंजलि वर्मा और राखी वैष्णव द्वारा किया गया
ठंड के मौसम में इन सब्जियों से दूर रहें, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
तीसरी बेटी होने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया: महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली वारदात