spot_imgspot_imgspot_img

हैरान कर देने वाला मामला: 18 साल का लड़का बना आईपीएस, 2 लाख में खरीदी वर्दी का जाने फर्जीवाड़ा

Date:

जमुई. बिहार के सिकंदरा जिला से फर्जी आईपीएस बनने का एक बड़ा मामला चर्चा में है. जहां एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था, तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं 10 वीं पास इस युवक से एक शातिर आदमी ने 2 लाख रुपए लिए थे और फिर उसे फर्जी IPS अधिकारी बना दिया था.

साथ ही उसे अफसर की वर्दी भी बनवाकर दी. खुद को अफसर मान बैठा यह युवक सबसे पहले आपने गांव गया था, जहां पहुंचते ही वह अपनी मां से बोला कि मैं पुलिस अफसर बन गया हूं. बेटे को देख भोली भाली मां काफी खुश हुई और उसे पुलिस अफसर मान बैठी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मिथलेश कुमार नामक शख्स लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है। उसकी उम्र 18 साल है। वह बाइक पर IPS की वर्दी पहनकर सिकंदरा थाना इलाके के चौक पर खड़ा था। उधर से गुजर रही पुलिस की टीम को शक हुआ, जिसके बाद पूछताछ करने पर उसने खुद को IPS बताया। पुलिस ने जांच के बाद उसे हिरासत में ले लिया। मिथलेश से जब पूछा गया कि ड्यूटी कहां लगी है तो उसका कहना था कि पता नहीं।

फर्जी अधिकारी मिथलेश मांझी ने पुलिस को बताया कि, कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात खैरा थाना इलाके के रहने वाले मनोज सिंह से हुई थी। उसने 2 लाख में उसे पुलिस वाला बना देने की बात कही थी। जिसके बाद मिथलेश ने उसे 4 अगस्त को 2 लाख रुपए दिए थे। मनोज सिंह ने खैरा चौक स्थित सरकारी स्कूल के पास उसने मिथलेश को ये वर्दी दी थी और घर जाने के लिए कहा था। वो 30 हजार रुपए और मांग रहा था। उसे पहले ही 2 लाख रुपए दे दिए जा चुके थे।

लेकिन शायद उन लोगों को यह पता नहीं था कि आईपीएस की वर्दी पहनकर बाइक से घूमना मिथिलेश को महंगा पड़ेगा. सच्चाई पता चलते ही उसे असली पुलिस पकड़ लेगी और आईपीएस बने मिथिलेश की वर्दी दो दिन में ही उतर जाएगी. यहां तक मिथिलेश जिस महंगी पल्सर बाइक पर घूम रहा था वह उसे दहेज में मिली थी. जिस शख्स ने नौकरी देने के लिए मिथिलेश से 2 लाख 30 हजार रुपए की मांग की थी, उसे वह रकम देने के लिए उसने लगभग 2 सप्ताह तक कोशिश की, ईंट भट्ठा पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मिथिलेश के माता-पिता ने जब पैसे देने को लेकर मजबूरी बताई, तब उसने 2 लाख रुपया अपने मामा से लेकर जुगाड़ किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेमेतरा: विधायक साहू ने क़ृषि उपज मंडी में किया धान ख़रीदी का शुभारंभ, विष्णु देव साय सरकार का जताया आभार

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार...

मोहरेंगा मे धान उपज मंडी की धान खरीदी की शुभ आरंभ किया गया

मोहरेंगा मे धान उपज मंडी की धान खरीदी की...

20,000 से कम में करें MBA: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से कम फीस में लाखों की सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका

Highlights: - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन डिस्टेंस लर्निंग...