शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु शासन द्वारा कक्षा 5वीं एवं 8वीं के लिए केंद्रीयकृत परीक्षा का किया गया आयोजन
रिपोर्टर-रोशन यादव बेमेतरा
बेमेतरा: निर्देशानुसार संकुल केंद्र अंधियारखोर में दिनांक 13 मार्च 2025 को श्री बी आर हिरवानी, संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर की अध्यक्षता में परीक्षा के सफल एवं पारदर्शी संचालन हेतु समस्त केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संकुल प्राचार्य महोदय ने बताया कि संकुल केंद्र अंधियारखोर अंतर्गत 2 पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिनमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंधियारखोर तथा मक्खनपुर और 6 प्राथमिक विद्यालय जिनमें, अंधियारखोर, जेवरा (एन), देवरी, मक्खनपुर, गोपालपुर एवं खपरी (एन ) शामिल है में केंद्रीयकृत परीक्षा का आयोजन किया जाना है । 5वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 27 मार्च 2025 तक तथा 8 वीं की परीक्षाएं 18 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा पूर्व की जाने वाली संपूर्ण तैयारी यथा – परीक्षा कक्ष की साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी एवं पंखे की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, वॉशरूम की साफ सफाई रोल नंबर का आबंटन एवं निर्धारित स्थान पर अंकन, , नॉमिनल रोल का निर्माण, उपस्थिति पत्रक आदि का निर्माण कार्य समय पूर्व सुनिश्चित करने, परीक्षा दिवस पर आधा घंटा पूर्व समन्वय केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर से प्रश्नपत्र प्राप्त कर उसकी गोपनीयता को बनाए रखते हुए परीक्षा केंद्र तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था तथा पारदर्शितापूर्ण तरीके से बिना किसी त्रुटि के परीक्षा संचालन करने के उपरांत अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की पैकिंग कर पैकेट के ऊपर आवश्यक जानकारियों का अंकन कर वापस समन्वय केंद्र में छोड़ने की व्यस्था करने का निर्देश दिया जिससे कि आगे उन्हें संबंधित केंद्र में मूल्यांकन हेतु जमा किया जा सके । परीक्षा के सफल संचालन हेतु, केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक तथा सम्बंधित कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री सुमंत किशोर वैष्णव जी द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा केंद्रीयकृत परीक्षा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करना है, हम सभी को उसकी पूर्ति के लिए पूर्ण जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ पारदर्शिता पूर्ण तरीके से परीक्षा का सफल आयोजन करना है। बैठक में केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों से भी सुझाव मांगे गए जिस पर कुछ सुझाव दिए गए।