spot_imgspot_imgspot_img

शिको काई शीतो रियो कराटे इंटरनेशनल बेमेतरा द्वारा 5 जनवरी दिन रविवार को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम बेमेतरा में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया

Date:

शिको काई शीतो रियो कराटे इंटरनेशनल बेमेतरा द्वारा 5 जनवरी दिन रविवार को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम बेमेतरा में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया

रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़

शिको काई शीतो रियो कराटे इंटरनेशनल बेमेतरा द्वारा 5 जनवरी दिन रविवार को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम बेमेतरा में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा और छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष क्योशी विजय तिवारी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य एवं जिला कराते संघ बेमेतरा के सचिव सेंसाई अजय वर्मा , दीपांकर मिर्झा , नेहा वर्मा , साहिल बरगट्टे , नीरज दास मानिकपुरी , शंशाक जाटव द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन किया गया आयोजन में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक दिनेश शर्मा , नवोदय विद्यालय से मोनिका रानी , खेल एवं युवा कल्याण विभाग से उपेन्द्र सिंह सेंगर और अब्दुल इमरान खान मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथियों , पर्यवेक्षकों और प्रशिक्षकों का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के मुख्य पर्यवेक्षक में दुर्ग जिले से छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रेन्शी बी. ब्रह्मया नायडू , वरिष्ठ प्रशिक्षक सेंसाई देवराज धनकर , शिको काई कराते बिलासपुर के मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी हरिशंकर साहू , जिला कराटे डू एसोसिएशन बिलासपुर के संयुक्त सचिव और मुख्य कोच राजेश सारथी और रायपुर कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के रुप में सेंसाई अब्दुल रहीम खान उपस्थित थे । उक्त ग्रेडिंग परीक्षा में पर्यवेक्षक द्वारा कलर बेल्ट येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू, ब्राउन, ब्लैक आदि हेतु परीक्षा की शुरुआत वार्म अप से करते हुए कराटे के विभिन्न तकनीकों के बारे में जुकी, ऊची, गिरी, डाची, किहोन, काता, कुमिते, आदि कराटे से जुड़े विभिन्न अटैक एवं डिफेंसिव मूव्स के तकनीकी बारीकियों सहित परीक्षार्थी खिलाड़ियों के स्टेमिना, स्पीड, स्ट्रेंथ, पावर , फ्लेक्सिबिलिटी , कोऑर्डिनेशन , एजिलिटी , सहनशीलता और धैर्य आदि को भलीभांति परखा गया । इस कार्यक्रम में बिलासपुर , रायपुर और बेमेतरा जिले के 35 खिलाड़ियों समेत लगभग 135 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बेमेतरा के 35 खिलाडियों में से येलो बेल्ट के लिए नवोदय विद्यालय कुसमी से कनिका साहू , अदिति साहू ,गार्गी चतुर्वेदी, डिंपल ठाकुर, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से टिकेश्वरी घृतलहरे , प्रिया घृतलहरे , धवनी निषाद , खुशी जांगड़े , दिव्या टंडन , सैलाब घृतलहरे, सृष्टि डेहरे , प्रभा कंठले , कुसमी हायर सेकेंडरी स्कूल से अन्नू गायकवाड़ , ममता निषाद , ज्ञानोदय स्कूल से ईशान साहू , रोशनी साहू और कॉलेज से कमलेश्वरी साहू , पंचवटी साहू, अक्षय सेन , दिव्या डेहरे ऑरेंज बेल्ट के लिए बेसिक स्कूल से होमेश साहू , कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से डुमेशवरी गेंद्रे , हिना मधुकर , नेहा घृतलहरे, नव्या मार्कण्डेय, रश्मि कुर्रे ग्रीन बेल्ट के लिए आरूषि शर्मा , प्रिया यदु और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से अंशु कोशले , नंदनी घृतलहरे , राधिका रात्रे , कविता वैष्णव ब्लू बेल्ट के लिए यशवर्धन सिंह सेंगर ,ब्राउन बेल्ट के लिए आरती साहू, ब्लैक बेल्ट के लिए चिराग वर्मा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में वेदराम साहू की तरफ से उनके पिता स्व. श्री गंगाराम साहू जी की स्मृति में सभी पर्यवेक्षकों , प्रशिक्षकों और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना: 4000 रुपये हर माह बच्चों के लिए

बच्चों को मिलेगा 4000/- रुपये महीना, जानिए इस योजना...

All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE)-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)-2025 के लिए...