रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :शिको काई कराते इंटरनेशनल एवं धमतरी कराते डू एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 9 एवं 10 नवंबर को 6 वीं राज्यस्तरीय ओपन कराते चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन धमतरी आमातालाब इंडोर स्टेडियम में किया गया । यह चैम्पियनशिप वर्किंग प्रेसिडेंट शिको काई कराटे बी. ब्रह्मय्या नायडू , महा सचिव रेन्शी अमल तालुकदार , रेन्शी मुरली सिंह भारद्वाज , सेंसई अशोक सिन्हा , सेंसई जयंत नायडू , संदीप ताम्रकार , सेंसई देवराज धनकर , और हेमंत चक्रधारी की उपस्थिति में संपन्न हुई । इस चैम्पियनशिप में रायपुर , दुर्ग , राजनांदगांव, बिलासपुर, कबीरधाम , धमतरी, और अन्य जिले से लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और काता & कुमिते में जौहर दिखाया जिसमें बेमेतरा से 11 बच्चों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मेडल अपने नाम किए दीपांकर मिर्झा, दिव्या डेहरे , अंशु कोशले (कस्तूरबा आवासीय विद्यालय), ने गोल्ड मेडल । साहिल बरगट्टे , नीरज दास मानिकपुरी , नंदनी घृतलहरे (कस्तूरबा आवासीय विद्यालय), नव्या मार्कण्डेय (कस्तूरबा आवासीय विद्यालय), सिल्वर मेडल एवं नेहा वर्मा ,अनुष्का शर्मा ,प्रिया यदु ,होमेश साहू ने शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले को गौरवान्वित किया । सभी मेडलिस्ट बच्चों को जिला कराटे संघ बेमेतरा के सचिव अजय वर्मा , उपेन्द्र सेंगर , मृत्युंजय शर्मा विकास वेद साहू शशांक ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दी ।