spot_imgspot_imgspot_img

दहेज की डिमांड में उजड़ गई नई ज़िंदगी: तिल्दा में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल वाले गिरफ्तार

Date:

दहेज की डिमांड में उजड़ गई नई ज़िंदगी: तिल्दा में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल वाले गिरफ्तार

तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से परेशान नवविवाहिता उषा कहरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के पति प्रमोद कुमार कमलेश, सास बहरतीन और ससुर जवाहरलाल कमलेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उषा की शादी एक साल पहले सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने अपनी क्षमता से अधिक दान-दहेज और एक कार भी दी थी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था। यह रकम कर्ज चुकाने के बहाने मांगी जा रही थी।

आरोप है कि पति, सास और ससुर मिलकर उषा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस प्रताड़ना से तंग आकर उषा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 80, 2, 3, 5 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पड़ोसन की घिनौनी साजिश: युवक को बेहोश कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग

तिल्दा-नेवरा पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे...