spot_imgspot_imgspot_img

Science Olympiad Foundation 2025: 8 विषयों में होंगे ओलंपियाड एग्जाम, शेड्यूल जारी – जानें तैयारी के स्मार्ट टिप्स

Date:

Science Olympiad Foundation 2025: 8 विषयों में होंगे ओलंपियाड एग्जाम, शेड्यूल जारी – जानें तैयारी के स्मार्ट टिप्स

रायपुर। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) ने सत्र 2025 के लिए ओलंपियाड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल 8 विषयों में ओलंपियाड आयोजित किए जाएंगे। हर साल देशभर से लाखों विद्यार्थी इन परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं, जो कि कॉन्सेप्ट क्लैरिटी, लॉजिकल थिंकिंग और प्रतियोगी दृष्टिकोण को मजबूत करने में मदद करती हैं।

कौन-कौन से विषयों में होगी परीक्षा?

SOF इस साल जिन विषयों में परीक्षा आयोजित कर रहा है, वे हैं:

  • साइंस
  • मैथ्स
  • इंग्लिश
  • जनरल नॉलेज (GK)
  • सोशल स्टडीज
  • कंप्यूटर साइंस
  • हिंदी
  • कॉमर्स

तैयारी कैसे करें? जानें एक्सपर्ट्स और टॉपर्स से

एजुकेशन एक्सपर्ट तुषार सिंह और गोल्ड मेडलिस्ट भव्या गुणवाल के अनुसार, ओलंपियाड की तैयारी के लिए निम्नलिखित बातें ज़रूरी हैं:

एनसीईआरटी से शुरू करें:
NCERT किताबें पढ़ने से कॉन्सेप्ट्स क्लियर होते हैं। हर चैप्टर के सवाल हल करें।

पूरा सिलेबस पढ़ें, फिर प्लान बनाएं:
ओलंपियाड का सिलेबस क्लास सिलेबस जैसा होता है, पर उसका लेवल थोड़ा एडवांस होता है।

रोजाना प्रैक्टिस करें:
हर दिन कुछ समय प्रैक्टिस के लिए निकालें। धीरे-धीरे आत्मविश्वास बढ़ेगा।

सैंपल पेपर और पुराने प्रश्नपत्र हल करें:
इससे परीक्षा पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट दोनों में मदद मिलेगी।

लॉजिकल व एनालिटिकल सोच बढ़ाएं:
इसके लिए पजल्स, सुडोकू, ब्रेन गेम्स और क्विज सॉल्व करना फायदेमंद रहेगा।

4 दिन से लापता प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत, राजनांदगांव में सनसनी…आत्महत्या या हत्या?

प्रमुख बातें:

  • SOF द्वारा 8 विषयों में ओलंपियाड आयोजित होंगे
  • एनसीईआरटी से बेसिक्स मजबूत करें
  • पुराना पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करें
  • ब्रेन गेम्स से लॉजिकल थिंकिंग सुधारें
  • 2025 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related