स्कूल में फीस नहीं फिक्स रेट! टाई-बेल्ट के लिए भी वसूली – स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य निलंबित
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एनजे एक्का को अवैध वसूली के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें DEO ऑफिस में अटैच किया गया है।
प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब अभिभावकों ने आरोप लगाए कि एडमिशन के नाम पर 1500 रुपये और टाई-बेल्ट के लिए 300 रुपये की अवैध मांग की जा रही थी। इस शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने 2 सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षा विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा संस्थानों में इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।