spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़ में खौफनाक वारदात, नदी में मिला 22 साल के युवक का पत्थर से बंधा शव….4 संदिग्ध हिरासत में

Date:

छत्तीसगढ़ में खौफनाक वारदात, नदी में मिला 22 साल के युवक का पत्थर से बंधा शव….4 संदिग्ध हिरासत में

लोरमी, छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवक दशरथ वर्मा की लाश संदिग्ध हालत में मनियारी नदी से बरामद की गई है। शव पत्थर से बंधा हुआ था और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने मामले में चार संदेहियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

घटना भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दिन की है, जब दशरथ वर्मा, जो डबरी पारा का निवासी था, अपने दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था। रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने अगले दिन लोरमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कंकालिन मंदिर के पीछे मनियारी नदी के घाट पर एक लाश दिखाई दी है। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की हालत देखकर साफ हुआ कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक के हाथ-पैर तार से बंधे थे और उसके शरीर को एक भारी पत्थर से बांधकर नदी में फेंका गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। शनिवार की शाम एक अन्य मारपीट के मामले में हिरासत में लिए गए चार नशेड़ी युवकों में से एक ने पूछताछ के दौरान बताया कि दशरथ की हत्या कर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया गया है। यह युवक पहले भी चाकूबाजी के मामलों में संलिप्त रहा है।

https://gossipbharat.com/index.php/heart-shocked-in-slum/

बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और सभी नशे के आदी थे। ये युवक अक्सर इलाके में डर का माहौल बनाते रहते थे। फिलहाल पुलिस चारों संदेहियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related