पतोरा के सरपंच एवं पंचों ने विधायक दीपेश साहू से की सौजन्य भेंट, विकास कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
बेमेतरा- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच एवं समस्त पंच प्रतिनिधियों ने आज विधायक श्री दीपेश साहू के निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने गाँव के समग्र विकास से जुड़ी आवश्यकताओं एवं लंबित मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की शीघ्र उपलब्धता हेतु विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग रखी। सरपंच श्री नेमिन साहू के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल में उपसरपंच श्री दुर्गेशवारी साहू, श्री छगनलाल साहू, श्री योगेन्द्र कुमार साहू, श्री थानेदार साहू, श्री गैद राम यादव, श्री ललित यादव, श्री राजू यादव, श्रीमती अनीता गायकवाड़, श्रीमती राधिका यादव, श्रीमती पर्मिला साहू, श्री मोतीन यादव, श्रीमती ओमेश्वरी साहू, श्री अमृका साहू, श्री धर्मीन निषाद, श्री युवराज साहू एवं श्री ओमकार साहू सम्मिलित थे।
विधायक श्री दीपेश साहू ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में राज्य में सुशासन एवं तेज़ी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि ग्राम स्तर तक सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो। ग्राम पतोरा के विकास हेतु सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी, ताकि प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएँ सुगमता से उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सुझावों एवं मांगों को प्राथमिकता में लिया जाएगा और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम पतोरा को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।