बेमेतरा के लोलेसरा में कबीरपंथ मेले में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
लोलेसरा, बेमेतरा: कबीरपंथ के संत समागम मेले के चौथे दिन ग्राम लोलेसरा में आयोजित चौका आरती में विधायक दीपेश साहू ने भाग लिया। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और साजा विधायक ईश्वर साहू भी उपस्थित रहे।
विधायक दीपेश साहू ने “साहेब बंदगी” के जयघोष के साथ कबीरपंथ के गुरु गोसाई डॉ. भानुप्रताप नाम साहब से आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन समिति व अनुयायियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि “साहेब बंदगी” एक पवित्र संस्कृति है जो मानवता को सह-सम्मान और एकता का संदेश देती है।
कबीरपंथ का संदेश
इस अवसर पर कबीरपंथ के गुरु श्री प्रकाश मुनिनाम साहब ने कहा कि कबीरपंथ धर्म और जाति से ऊपर उठकर मानवता का मार्ग दिखाता है। यह पंथ सत्गुरु कबीर साहब द्वारा दिखाए गए सत्य और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
गुरु गोसाई डॉ. भानुप्रताप साहब ने कहा,
“साहेब बंदगी का अभिवादन प्रत्येक व्यक्ति के भीतर बसे परमात्मा का सम्मान है। यह संदेश देता है कि मानवता के अंदर ही ईश्वर का वास है, जिसे आदरपूर्वक स्वीकार करना चाहिए।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कबीरपंथ जाति, धर्म और संप्रदाय से परे है और हर व्यक्ति को एक दूसरे से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करता है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
समारोह में भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह, राजेश जैन, परमेश्वर वर्मा, मोंटी साहू, निखिल साहू, संजू सिंह राजपूत, धर्मेंद्र साहू, सोम ठाकुर, बिसेन साहू, दीनानाथ साहू, हनुमत साहू और त्रिलोकी साहू सहित कई स्थानीय नेता और अनुयायी उपस्थित रहे।
कबीरपंथ का यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहा। इसमें हर जाति और धर्म के लोगों ने सहभागिता दिखाई और “साहेब बंदगी” के पवित्र संदेश को आत्मसात किया।