spot_imgspot_imgspot_img

Road Accident: बिलासपुर में रात के दो हादसों ने मचाई भारी तबाही

Date:

बिलासपुर: रात के दो हादसों ने मचाई भारी तबाही

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 19 मई की रात रतनपुर और चकरभाठा थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें दो भारी वाहनों के चालकों की मौत हो गई। दोनों हादसे बिना इंडिकेटर और ब्रेक लाइट के सड़क पर लापरवाही से खड़े वाहनों की वजह से हुए, जिससे दो परिवारों के अपनों का जीवन छिन गया।

पहला हादसा रात लगभग 10 बजे रतनपुर-भरारी पावर ग्रिड के पास हुआ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के निवासी सचिदानंद प्रताप कंटेनर क्रमांक यूपी 32 ईएन 4719 लेकर रायपुर से पश्चिम बंगाल के पोल्ट्री फार्म जा रहे थे। भरारी पावर ग्रिड के पास सामने चल रहे ट्रेलर (सीजी 04 जेसी 1221) के चालक ने बिना कोई इंडिकेटर या ब्रेक लाइट जलाए अचानक वाहन को सड़क पर रोक दिया। इससे कंटेनर चालक सचिदानंद को संभलने का मौका नहीं मिला और वे तेज़ रफ्तार से ट्रेलर से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सचिदानंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

दूसरा हादसा चकरभाठा थाना क्षेत्र के रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हुआ। यहाँ ट्रक (सीजी 07 बीएस 5165) बिना किसी इंडिकेटर या चेतावनी के सड़क के बीचों-बीच खड़ा था। पीछे से आ रहा ट्रेलर (एमएच 40 सीटी 1255) समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया और सीधे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ मौजूद परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Kerala: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना: मां ने तीन साल की बेटी को नदी में फेंका

गांव रहंगी के कोटवार शोभित दास माणिकपुरी ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। दोनों मामलों में संबंधित ट्रक चालकों के खिलाफ सड़क पर लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 106, 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related