साय कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को, मानसून सत्र से पहले अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को सुबह 11:30 बजे आयोजित होगी। यह बैठक नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी। माना जा रहा है कि यह बैठक आगामी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सरकार की रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम होगी।
गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और पांच दिवसीय सत्र के लिए अब तक विधायकों द्वारा करीब 1000 सवाल लगाए जा चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि इन सवालों में सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार से तीखे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
भतीजी से दुष्कर्म करने वाले चाचा को 10 साल की सश्रम कैद, कोर्ट का सख्त फैसला
सवालों के दायरे में कानून-व्यवस्था, सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार, प्रशासनिक लापरवाही, स्थानीय मुद्दे और विकास कार्यों की विफलता जैसे विषय प्रमुख हैं। विपक्ष पहले ही सत्र को सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण बनाने की रणनीति बना चुका है।