‘पानी दो’ की आड़ में रेप: घर की देहलीज पर दुष्कर्म! छत्तीसगढ़ के राजिम से दिल दहला देने वाला मामला
आरंग (राजिम)। छत्तीसगढ़ के राजिम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरंग से मानवता को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने पानी मांगने का बहाना बनाकर पहले महिला से दरवाजा खुलवाया, फिर सुनसान माहौल का फायदा उठाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बीते कुछ दिनों से महिला के घर की रेकी कर रहा था और मौके की तलाश में था। जिस दिन यह घटना घटी, उस समय महिला का पति घर पर नहीं था। अकेली महिला को देखकर आरोपी ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया। मोहल्ले में उस वक्त सन्नाटा था, जिससे आरोपी को किसी तरह की रुकावट नहीं हुई।
घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए आरंग थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गुरु के वेश में राक्षस – 9 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार,मामले को दबाने पंचायत बैठी… 3 गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर न्यायालय से सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।